It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जुलाई महीना की श्रेष्ठ रिपोर्ट - किशनगढ़

Monthly Executive Meeting Details / मासिक कार्यकरिणी बैठक विवरण
S.No.DateTotal MemberPresent Member
1 06-Sep-20194425
Monthly General Meeting Details / मासिक साधारण बैठक विवरण
No Record Found .!
Sacrament Project Details/ संस्कार प्रकल्प विवरण
S.No.DateProgram DetailsBenefit Program Incharge Member SahageetaPic1Pic2Pic3
1 05-Sep-2019गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन :-संस्कार प्रकल्प के अन्तर्गत आज महाराजा सुमेर सिंह पब्लिक स्कूल, मित्र निवास, किशनगढ़ में कार्यक्रम आयोजित कर 9 गुरुजनो एवम 5 विद्यार्थियो व 2 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का वंदन एवम अभिनन्दन किया गया! इस अवसर पर संस्कारो के महत्त्व पर परिषद् सदस्यो द्वारा प्रेरक उद्बोधन देकर छात्र-छात्राओ को प्रेरित किया गया. अंत में शाला प्रधान द्वारा विद्यालयों में भा.वि.प. द्वारा संस्कारो के प्रति जागरूकता हेतु कोटि कोटि आभार व्यक्त किया गया! विद्यालय के समस्त छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारी श्री नंदकिशोर अग्रवाल 14
2 17-Sep-2019राष्ट्रिय समूह गान प्रतियोगिता :- संस्कार प्रकल्प के अन्तर्गत आज शाखा स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता व लोकगीत प्रतियोगिता आचार्य धर्म सागर जैन विद्यालय तेली मोहल्ले प्रांगण में संपन्न हुई | प्रतियोगिता में कुल 8 विद्यालयो ने भाग लिया! राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता हिन्दी मे प्रथम माहेश्वरी इंटरनेशनल विद्यालय दूसरा अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तीसरा आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय रहे | राष्ट्रीय समूह गान संस्कृत में प्रथम अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वितीय माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल एवं तृतीय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय रहे | लोक गीत में प्रथम अअग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दूसरा धर्म सागर जैन उच्च प्राथमिक विद्यालय तीसरा आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय रहे |उपस्थित विद्यालयों के समस्त विद्यार्थी श्रीमती शशि छापरवाल एवं श्रीमती सरोज शर्मा30
Service Project Details / सेवा प्रकल्प विवरण
S.No.DateProgram DetailsBenefit Program Incharge Member SahageetaPic1Pic2Pic3
1 04-Sep-2019रक्तदान-नेत्रदान-देहदान:- भा वि प मुख्य शाखा मदनगंज-किशनगढ़ की प्रेरणा से दिनांक 4.9.2019 को श्रीमती दुर्गा देवी पत्नी श्री हरिप्रसाद शर्मा निवासी आर.के. कॉलोनी, किशनगढ़ के निधन के उपरांत दुःख की उस घड़ी में परिजनों ने परमार्थ भावना से स्वर्गीय का नेत्रदान संपन्न करवाया। प्राप्त नेत्रों से किन्ही दो व्यक्तियों को नेत्रज्योति मिल सकेगी। भारत विकास परिषद् परिवार दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजली अर्पित करते हुए नेत्रदान की प्रक्रिया के इस अभिन्नदनीय कार्य के लिए दानदाता परिवार को अनेक अनेक धन्यवाद प्रेषित करता हैं। 2 नेत्रहीन श्री राजकुमार जैन 9
2 06-Sep-2019रक्तदान-नेत्रदान-देहदान:- भा वि प मुख्य शाखा मदनगंज-किशनगढ़ की प्रेरणा से आज दिनांक 06.09.2019 परिषद के नेत्रदान प्रकल्प के तहत सुबह 8.30 बजे परिषद सदस्य श्री कमल जी वैद के जियाजी श्री कपूर चंद जी जैन (गदिया) पुत्र स्व. लादू लाल जी गदिया (नसीराबाद) आर के कॉलोनी का मदनगंज में देहावसान पर तुरंत किशनगढ़ में नेत्रदान संपन्न करवाया गया। प्राप्त नेत्रों से किन्ही दो व्यक्तियों को नेत्रज्योति मिल सकेगी। भारत विकास परिषद् परिवार दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजली अर्पित करते हुए नेत्रदान की प्रक्रिया के इस अभिन्नदनीय कार्य के लिए दानदाता परिवार को अनेक अनेक धन्यवाद प्रेषित करता हैं। 2 नेत्रहीन श्री राजकुमार जैन 13
3 13-Sep-2019रक्तदान-नेत्रदान-देहदान:- भा वि प मुख्य शाखा मदनगंज-किशनगढ़ की प्रेरणा से आज दिनांक 13.09.2019 परिषद के नेत्रदान प्रकल्प के तहत सुबह 9.30 बजे परिषद सदस्य श्रीमति मिनाक्षी जी गोयल धर्मपत्नी श्री रामावतार जी गोयल के माताजी श्रीमती भाग्यवती जी बिंदल धर्मपत्नी स्व. श्री गजानंद जी बिंदल (सरार्फ) का अजमेर में देहावसान पर तुरंत अजमेर में नेत्रदान संपन्न करवाया गया। प्राप्त नेत्रों से किन्ही दो व्यक्तियों को नेत्रज्योति मिल सकेगी। भारत विकास परिषद् परिवार दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजली अर्पित करते हुए नेत्रदान की प्रक्रिया के इस अभिन्नदनीय कार्य के लिए दानदाता परिवार को अनेक अनेक धन्यवाद प्रेषित करता हैं। 2 नेत्रहीन श्री राजकुमार जैन 14
Permanent Project Details/ स्थायी प्रकल्प विवरण
S.No.DateProgram DetailsBenefit Program Incharge Member SahageetaPic1Pic2Pic3
1 01-Sep-2019वर्ष 2004 से मुक्तिधाम का सुचारु रूप से सञ्चालन | समस्त क्षेत्रवासी श्री प्रदीप पापड़ीवाल 4
2 01-Sep-2019वर्ष 2017 से फिजियोथेरेपी का सुचारु रूप से सञ्चालन | 190 - 200 व्यक्ति प्रति माह | श्री ओम प्रकाश मैणावत 1
3 01-Sep-2019प्रतिदिन सुबह 05:00 बजे से 06 :00 बजे तक योग अभ्यास एवं प्रशिक्षण | 20 - 25 व्यक्ति प्रतिदिन | श्री शम्भूदयाल जी शर्मा 3
Other Project Details / अन्य प्रकल्प विवरण
No Record Found .!
The Event / Participation Details / केंद्रीय कार्यक्रम का आयोजन / भागीदारी विवरण
No Record Found .!
Provincial event / Participation Details / प्रांतीय कार्यक्रम का आयोजन / भागीदारी विवरण
S.No.DatePresentProgramPic1Pic2Pic3
1 06-Sep-201925दिनांक 6/09/2019, शुक्रवार को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश जी गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री श्री अजय जी दत्त, राष्ट्रीय संघठन मंत्री श्री सुरेश जी जैन सा.का प्रवास मुख्य शाखा किशनगढ़ में रहा। राष्ट्रीय अधिकारियों के साथ शाखा की सितम्बर माह की कार्यकारिणी बैठक दोपहर 2:30 भारत विकास भवन पर रखी गई। (1) दीप प्रज्वलन एवम राष्ट्रगीत गायन। (2) माननीय अधिकारियों का शाखा द्वारा स्वागत। (3) गत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन। (4) राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा मार्गदर्शन। (5) शाखा अध्यक्ष जी द्वारा आभार । (6) राष्ट्र गान के साथ सभा का समापन
2 22-Sep-20192राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता कार्यक्रम में अग्रवाल कन्या पाठशाला किशनगढ़ की बालिकाओं एवं अध्यापिकाओ के ने कांकरोली, राजसमंद हिस्सा लिया | शाखा के सदस्यों की भी रही सहभागिता
Provincial contribution Details / प्रांतीय अंशदान विवरण
No Record Found .!

Member List / सदस्य सूचि (English)
No Record found!
Member List / सदस्य सूचि (Hindi)
No Record found!